महीनो काले गंदे पड़े स्विच बोर्ड को एकदम नए जैसा चमकाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जानिए पूरी प्रोसेस लोग अक्सर साफ सफाई तो करते है। लेकिन स्विच बोर्ड को नहीं साफ करते। करंट के डर के कारण पूरा घर तो चमकता है लेकिन काला पड़ा स्विच बोर्ड खराब दिखाई देता है लेकिन अब आप को टेंशन लेने की जरूरत नहीं ये घरेलू नुस्खे से साफ करेंगे तो एकदम नए जैसे चमक जायेगा और आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे।
साफ करने से पहले कर लें ये जरुरी काम
स्विच बोर्ड को साफ करने से पहले आप उसके मैन स्विच को बंद कर दें। जिससे करंट न लगे और आप अपने हाथों में दस्ताने और पैरों में स्लीपर भी पहन लें और खासतौर पर इस बात का ध्यान रखे की आपके हाथ पैर पानी से गीले न हो नहीं तो आपको करंट लग सकता है। ये सारी बातों को ध्यान में रखने के बाद ही आप सफाई करें।और अगर अपने ये सब नहीं किया तो आपको करंट का खतरा बना रहेगा। जिससे स्विच बोर्ड भी साफ नहीं पाएगा और करंट भी लग जाएगा। इसलिए अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये सब काम पहले कर लें।
साफ करने के घरेलू नुस्खे
स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए अपने किचन में रखे बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नींबू का रस और टूथपेस्ट को एक कटोरी में डालकर अच्छे से पहले मिक्स कर लें। उसके बाद टूथ ब्रश की मदद से उसे पुरे स्विच बोर्ड में लगा लें और फिर उसे सूखे कपड़े से पोछ दें। इसके बाद आपका स्विच बोर्ड एकदम नए जैसे चमकने लग जाएगा।