AC का बाप है ये पंखा, मिनटों में कमरा बनेगा कश्मीर, जानें इस ओरिएंट पंखा की कीमत। आज हम जानेंगे कि भयंकर गर्मी में भी पंखा कैसे राहत दिला सकता है।
AC का बाप है ये पंखा
चिलचिलाती गर्मी में एसी को टक्कर दे रहा है यह पंखा। जिनका बजट AC खरीदने का नहीं है, वह पंखे से भी काम चला सकते हैं। लेकिन यह पंखा कोई आम पंखा नहीं है। क्योंकि यह पंखा भी कूलर और AC की तरह ठंडी हवा देता है। जब भी पंखा चलता है तो कमरे में मानो ऐसा लगता है कि बादल छा गए हैं। लेकिन इन्हें छूने पर आपको मॉइश्चर का एहसास नहीं होगा। मतलब आपके हाथों में किसी तरह का पानी नहीं लगेगा। तब चलिए इस कमाल के पंखे का नाम और कीमत के साथ खासियत भी जानते हैं।
यह भी पढ़े- चलता-फिरता AC भीषण गर्मी में घर बना देगा शिमला, देखें सस्ते Portable Air Conditioners की पूरी लिस्ट
ओरिएंट क्लाउड 3 फैन
जिस पंखे की हम बात कर रहे हैं उसका पूरा नाम Orient Cloud 3 Fan है। यह पंखा प्लास्टिक की बॉडी से बना हुआ है। लेकिन बेहद मजबूत है। इसे जहां चाहे वहां रख सकते हैं। बता दे कि यह पंखा इस तरह के ब्लेड से बना हुआ है कि पूरे कमरे में हवा फैल जाती है, और यह बिल्कुल शोर नहीं करता है। इस पंखे में चार से पांच लीटर का वॉटर टैंक मिलेगा। जिसमें पानी भर सकते हैं। जिसकी वजह से यह पंखा ठंडी हवा देगा। चलिए जानते हैं इस पंखे की कीमत क्या है।
ओरिएंट पंखा की कीमत
जैसा कि हमने पहले ही बताया यह पंखा कूलर और एसी के समान ठंडी हवा देगा। लेकिन इसकी कीमत एसी से कम है। बता दे कि यह पंखा 16,000 रुपए का है। लेकिन यह एसी-कूलर से कम बिजली की का बात करेगा। बता दे कि यह अगर 8 घंटे चलता है तो एक यूनिट बिजली खर्च होगी। इस तरह से यह पंखा एसी-कूलर के समान सुविधा देगा। लेकिन बिजली की खपत कम करेगा और कीमत भी उससे कम है।