आज हम किसान भाइयों को बताने जा रहे है एक ऐसी खेती के बारे में जिसे कर आएगा इतना पैसा की सात पुश्तें भी बैठकर खाएंगी तो आइये जानते है इस खेती के बारे में।
घर बरसेगा पैसा
दरसल, हम बात कर रहे है महोगनी पेड़ो की खेती जी आपने सही सुना अगर आपके पास जमीन है तो इन पेड़ो को लगाकर आप भी काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है, इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी साथ ही आपका समय और श्रम की भी बचत होगी, फिर कुछ ही समय में आपको लाखों का मुनाफा होने लगेगा महोगनी का पेड़ बहुत ही उपयोगी होता है जिससे किसानों को काफी तगड़ा मुनाफा होने लग जाता है, कैंसर और ब्लड प्रेशर और अस्थमा के मरीजों के लिए तो महोगनी काफी अच्छा विकल्प है, आयुर्वेदिक के हिसाब से महोगनी के इस्तेमाल से कई सारी बीमारियों की औषधि बनायी जाती है जिससे इसकी काफी डिमांड है।
करें महोगनी पेड़ की खेती
खेती करने के लिए आपको गर्म जलवायु वाला क्षेत्र का का चुनाव करना पड़ेगा, आप इस पेड़ की खेती बहुत कम जमीन और लागत में कर सकते है, जिन किसानों के पास जमीन है वे गेंहू और धन के किनारे मोहगनी के 60 पेड़ लगा सकते है जिससे वे पलभर में ही काफी तगड़ी कामयी कर लेंगे, वहीं इसके लिए जल निकासी वाली दमोट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है, आपको बता दे कि महोगनी के पेड़ को तैयार होने में लगभग 6 से 7 साल का समय लगता है इसके पेड़ की लंबाई लगभग 100 फीट होती है।
इतना होगा मुनाफा की 7 पुश्ते बैठ कर खायेंगी
महोगनी एक बहुत अच्छा कमाई का जरिया है इस पेड़ की खेती से आपको कई दोगुना मुनाफा दखने को मिलेगा, महोगनी के पेड़ के पत्ते और बीज 2 साल बाद ही बिकने लगते है, इसमें लगी लागत की बात करें तो 1 एकड़ की जमीन में 200 से 250 महोगनी के पौधे लगाने पर 40 से 50 हजार रूपये तक की लागत आ सकती है, इसके बीज की बिक्री 3 हजार रूपये प्रति किलो और लकड़ी के रेट 35000 हजार रूपये बिकती है।