महा गंदा Gas stove और Gas burner मिनटों में चमक जाएगा, देखें Video में इनो का कमाल, फिर कहेंगे वाह क्या आईडिया है

महा गंदा Gas stove और Gas burner मिनटों में चमक जाएगा, देखें Video में इनो का कमाल, फिर कहेंगे वाह क्या आईडिया है। आज हम जानेंगे कि गैस चूल्हे को आसानी से कैसे आप साफ कर सकते है। जिसके लिए नीचे एक वीडियो भी लगा है।

गैस चूल्हा है महा गंदा ?

समय के अभाव के कारण हम रोजाना अपना गैस चूल्हा अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं। क्योंकि यह जिद्दी दाग आसानी से साफ नहीं होते। इसीलिए आज हम जानेंगे कि अगर आपका गैस चूल्हा बहुत ही ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे आप कैसे साफ कर सकते हैं। क्योंकि यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता, इससे बीमारी और फैलती है। क्योंकि इसमें बहुत सारी गंदगी होती है। हमें दिखाई नहीं देती है तो आईए देखते हैं कि इसे आप कैसे साफ कर सकते हैं। जिसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं कर रही होगी।

महा गंदा Gas stove और Gas burner मिनटों में चमक जाएगा, देखें Video में इनो का कमाल, फिर कहेंगे वाह क्या आईडिया है

यह भी पढ़े- गैस चूल्हा नहीं जल रहा ? तो घर पर करें 5 मिनट में ठीक, देखिये Video में गैस बर्नर ठीक करने का आसान तरीका

गंदा Gas stove और Gas burner मिनटों में ऐसे चमकाएं

  • गैस चूल्हे को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको उसे बंद कर देना है।
  • इसके बाद गुनगुना पानी लेकर आपको चूल्हे के अगल-बगल डाल देना है। जहां पर गंदगी जमा हुई है।
  • उसके बाद आपको बर्नर को निकाल लेना है और एक बर्तन में उसे डालकर उसके ऊपर गर्म पानी डालकर उसे भी छोड़ देना है।
  • 5 मिनट के बाद आपको चूल्हे की सफाई करनी है। जिसके लिए आपको आधा कटा नहीं हुआ नींबू लेना है और उसमें कोलगेट डालना है। फिर कोलगेट के ऊपर आपको थोड़ा-सा इनो या बेकिंग सोडा डाल सकते हैं और थोड़ा-सा विनेगर भी डालेंगे।
  • उसके बाद आप इस नींबू को लेकर गैस के ऊपर रगड़ेंगे जिससे जो जिंदगी गंदगी है। वह जल्दी-जल्दी निकलने लगेगी।
  • फिर आपको ब्रश की मदद भी ले लेनी है और ब्रस से अच्छे से घिस देना है। अगर काम नहीं हो रहा तो आप स्टील वाला स्क्रबर ले सकते हैं। जिससे बर्तन मांजते हैं।
  • फिर आप देखेंगे कि पहले जैसा नया दिखने लगेगा। लेकिन अगर आपका कांच वाला गैस है तो कांच में स्टील के स्क्रबर का इस्तेमाल नहीं करना है। नहीं तो निशान पड़ जाते हैं।
  • फिर आपको गैस बर्नर भी साफ कर लेना है। आइये नीचे लगे वीडियो में देखते हैं कि कैसे आपको साफ करके दिखाया गया है। फिर आपको कैसा रिजल्ट मिलेगा।

देखें Video में इनो का कमाल

महा गंदा Gas stove और Gas burner मिनटों में चमक जाएगा, देखें Video में इनो का कमाल, फिर कहेंगे वाह क्या आईडिया है

यह भी पढ़े- बिना टेबल कुर्सी के महा गंदा पंखा 1रु में चमक जाएगा, पड़ोसी पूछेंगे नया पंखा कब लिया, देखें वीडियो में कैसे करें पंखा साफ़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now