King Cobra को नहलाते हुए नजर आया शख्स, वीडियो देख लोग हुए हक्के-बक्के, लोगों ने कहा वाह! भाई… मजे लेते हुए नहाता दिखाई दिया किंग कोबरा जिसे देख लोगों की आँखें खुली की खुली रह गयी।

King Cobra को देख लोग हुए हक्के-बक्के
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते है एक व्यक्ति नंगे हाथों किंग कोबरा को पाइप के साथ नहला रहा है। किंग कोबरा भी धीरे-धीरे नहा रहा है और इस अवसर का मजे ले रहा है सांप की विशालता को देखकर वीडियो देखने वालों को अच्छे से समझा जा सकता है नहाते समय, व्यक्ति नंगे हाथों से किंग कोबरा को छूने का प्रयास कर रहा है लेकिन फिर किंग कोबरा बड़ा गुस्से में आ जाता है और फुफकारते हुए व्यक्ति पर हमला करता है। इसके बावजूद, व्यक्ति किंग कोबरा से डरता नहीं है, इस बात को देख लोग काफी खौफ में आ गए है और वहीं कुछ लोग इससे इम्प्रेस हुए है।
यहाँ देखें VIDEO
King Cobra refreshing herself pic.twitter.com/XJsX4mzhDq
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 17, 2024
रफ्तार से वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो कई साइट्स पर शेयर किया गया है जिसे देख लोग काफी हैरान रह गए है की आखिर शख्स ने किंग कोबरा को नहलाने का रिस्क कैसे लिया,साथ ही इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी शेयर कर रहे है जिससे ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।