किसानों के खाते में आये 6 हजार रु, क्या आपको मिला लाभ ? अगर नहीं तो यहाँ करें शिकायत, जाने कैसे

किसानों के खाते में आये 6 हजार रु, क्या आपको मिला लाभ ? अगर नहीं तो यहाँ करें शिकायत, जाने कैसे। किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ उठाकर किसान खेती-किसानी के खर्च को आसान बना सकते है। आइये जाने किन किसानों को मिला है 6 हजार रु का लाभ।

किसानों के लिए सरकारी योजना

किसानों के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चला रही है। जिसकी 15वीं क़िस्त हाल ही में किसानों के खाते में आई है। इस स्कीम के तहत 2-2 हजार रु की क़िस्त दी जाती है। लेकिन कुछ किसानों को लंबे समय से उनकी क़िस्त की राशि केवाईसी ना होने के वजह से नहीं मिल रही है।

किसानों के खाते में आये 6 हजार रु, क्या आपको मिला लाभ ? अगर नहीं तो यहाँ करें शिकायत, जाने कैसे

यह भी पढ़े- खुशखबरी! फ्री राशन बाटने का मोदी सरकार ने किया ऐलान, 80 करोड़ लोगो को साल भर मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले लाभ के 15वीं क‍िस्‍त के 2 हजार रु 15 नवंबर को दिया गया है। लेकिन जिन किसानों को 13वीं और 14वीं क‍िस्‍त की राशि नहीं मिली है, अब उन्हें लाभ मिला है, जी हाँ इसी लिए उनके खाते में एक साथ 6 हजार रु आये है। जिसमें कुछ किसानों को 4 हजार रु तो कुछ किसानों 2 हजार रु मिले है। इस तरह जिनका जितना बाकी था पूरी राशि भेज दी गई है। लेकिन अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे है और आपको अभी तक इस योजना के बाकी पैसे नहीं मिले है तो आइये जाने कैसे आप इसकी शिकायत कर सकते है।

किसानों के खाते में आये 6 हजार रु, क्या आपको मिला लाभ ? अगर नहीं तो यहाँ करें शिकायत, जाने कैसे

कैसे करें शिकायत

पीएम किसान योजना की 15वीं क़िस्त के 2000 रु किसानों को मिल गए है। लेकिन अभी भी अगर किसी किसान को लाभ नहीं मिला है तो उसका एक कारण ई-केवाईसी हो सकता है। लेकिन अगर यह हुआ है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन में शिकायत कर सकते है। जिसके लिए 011-24300606 और 155261 या फिर टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते है। इसके आलावा अगर चाहे तो [email protected] या फिर [email protected] पर मेल करके अपनी शिकायत लिखवा सकते है। जिससे जल्द-से-जल्द आपको लाभ मिलने लगेगा।

यह भी पढ़े- बेटियों को मिलेंगे 67 लाख रु, इस सरकारी योजना में करें आवेदन, जाने योजना क्या है, और कैसे मिलेगा फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now