सरकार की तरफ से डेयरी फार्मिंग के प्रतिदिन 350 रूपये दिए जायेंगे इसके साथ ही मिलेगी मुफ्त ट्रेनिंग, पढ़िए सरकार की पूरी स्कीम के बारे में दोस्तों दूध की बढ़ती हुई कीमतों के अतिरिक्त अब किसानों की इनकम के सोर्स को बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक शानदार योजना चलाई गई है। इस योजना के अंतर्गत लोगों को न सिर्फ डेयरी फार्मिंग का फ्री प्रशिक्षण दिया जायेगा बल्कि उन्हें हर रोज 350 रुपये वजीफे के रूप में भी दिए जायेंगे। हालांकि इस योजना का लाभ केवल पंजाब में रहने वाले अनुसूचित जाति के किसानों को ही प्राप्त हो सकेगा।
यह भी पढ़ें सरकारी मुफ्त सोलर पैनल योजना: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए एक वैज्ञानिकी विकल्प, ऐसे करें आवेदन
इस योजना के बारे में पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब डेयरी विकास बोर्ड द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को फ्री डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण देने के अतिरिक्त प्रशिक्षण के दौरान हर रोज 350 रुपये का वजीफा भी दिया जायेगा।
पुरुष एवं शादीशुदा महिलायें कर सकते हैं आवेदन
कैबिनेट मंत्री ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 से 50 वर्ष की आयु के उम्मीदवार (पुरुष एवं विवाहित महिलाएं) इस प्रशिक्षण के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े होने के साथ ही 5वीं पास होना भी अनिवार्य है। उन्हें एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट एवं प्रशिक्षण किट भी दिया जायेगा। पात्र लाभार्थी अपने निकटतम उप निदेशक, डेयरी विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डेयरी विकास विभाग, पंजाब के फोन नंबर 0172-5027285 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें Govt Scheme: डेयरी फार्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेगी 5लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन