श्रद्धा कपूर हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के कारण फैंस संग अपनी दिल की बातें शेयर करती रहती हैं। हालही में श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर आपन दिल की बात शेयर की है तो आइये जानते है क्या है बात।
श्रद्धा कपूर ने शेयर की सेल्फी
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालही में श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में राहुल संग एक फोटो शेयर कर डेटिंग की खबरों को और भी हवा दे रही है। श्रद्धा ने जो फोटो पोस्ट की है वो एक सेल्फी है जिसमें श्रद्धा कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आ रही हैं लेकिन राहुल ने अजीब चेहरा बनाया है। साथ ही श्रद्धा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,”दिल रख ले, नींद तो वापसी दे दे यार।” फोटो में श्रद्धा ने राहुल को टैग किया है और उस पर हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है। सोशल मीडिया पर श्रद्धा और राहुल की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही है।
जल्द ही रिश्ता ऑफिशियल कर सकते हैं
श्रद्धा और राहुल जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकते हैं। वे एक-दूसरे संग फोटो खिंचवाने से डरते नहीं हैं। इससे पहले श्रद्धा को गले में एक चेन पहनते हुए भी नजर था जिस पर आर लिखा हुआ है। फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि यह उन्हें राहुल ने गिफ्ट में दी है।बता दें कि राहुल मोदी एक जाने माने फिल्म राइटर हैं। उन्हें प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। दोनों की मुलाकात इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इससे पहले श्रद्धा और राहुल को साथ में कई इवेंट्स में भी देखा गया। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी दोनों जामनगर में साथ नजर आए।
यह भी पढ़े Shweta Tiwari 40 साल के बाद भी ढा रही है गजब कहर हॉटनेस के मामले में दे रही है सभी यंगस्टर्स को टक्कर, अभी ले लीजिये इंस्पिरेशन