25 सालों के बाद फाडू एंट्री के साथ आया Nokia का ये हैंडसेट, UPI पेमेंट के साथ आपका पसंदीदा स्नेक गेम भी मिल रहा, जानें कीमत

25 सालों के बाद फाडू एंट्री के साथ आया Nokia का ये हैंडसेट, UPI पेमेंट के साथ आपका पसंदीदा स्नेक गेम भी मिल रहा, जानें कीमत। जिससे पुरानी यादे हो जाए ताजा।

25 सालों के बाद फाडू एंट्री ली Nokia 3210 4G ने

अगर आपको नोकिया के इस फ़ोन से प्यार था और आपको इसकी सालों से तलाश थी तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। बता दे की 25 साल पहले आये क्लासिक Nokia 3210 का रिबूट Nokia 3210 4G फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। इसमें यूपीआई पेमेंट की सुविधा तक मिल रही जो की आजकल बहुत जरूरी काम बन गया है। चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के साथ कीमत भी बताते है।

25 सालों के बाद फाडू एंट्री के साथ आया Nokia का ये हैंडसेट, UPI पेमेंट के साथ आपका पसंदीदा स्नेक गेम भी मिल रहा, जानें कीमत

यह भी पढ़े- Nokia C12 Pro बाजार में आया, IPHONE को दी टक्कर इस फ़ोन ने, बड़ी बैट्री 120W और शानदार फीचर्स, जाने क्या है कीमत

Nokia 3210 4G के बारें में सबकुछ जानें

  • HMD ने का Nokia 3210 4G देश में नए फीचर के साथ हुआ लॉन्च।
  • Nokia 3210 4G में मिलेगा रेट्रो डिजाइन है। जिससे लोग होंगे इसके दीवाने।
  • इसमें ग्राहकों को मिलेगा तीन कलर ऑप्शन।
  • ग्राहकों इस फ़ोन कई ऐप्स प्री-लोडेड मिल जाएंगे। जैसे कि YouTube, News और Games .
  • नोकिया के इस फ़ोन में QVGA रेजोल्यूशन के साथ 2.4-इंच की स्क्रीन मिल रही है।
  • इसमें मेमोरी क्षमता 128MB है। लेकिन अगर आप चाहे तो 32GB तक बढ़ा सकते है।
  • साथ ही आपको बता दे कि UniSoC T107 प्रोसेसर भी है।
  • इसमें UPI सपोर्ट दिया गया है। जिससे स्कैन एंड पे फीचर मिलेंगे।
  • इस फ़ोन में 2MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ मिल रहा है।
  • इस फोन में 64MB का रैम रहेगा।
  • Nokia 3210 4G के बैटरी की बात करें तो 1,450mAh की तगड़ी बैटरी है।
  • इसमें USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिल रहा है।
  • इसमें ग्राहकों को Dual-SIM के साथ-साथ 4G, VoLTE और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया जा रहा है।
  • Nokia 3210 4G की कीमत की बात करें तो चार हजार से कम, मात्र 3,999 रूपए में खरीद सके।
  • अगर यह फ़ोन खरीदना चाहते है तो अमेजन या फिर HMD ई-स्टोर पर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े- Samsung की छुट्टी कर देगा Redmi Note 12, मस्त कैमरा क्वालिटी और धाकड़ फीचर्स देख खुली की खुली रह जाएगी आपकी आँखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now