जब कंगना रनौत ने राजनीति में अपना कदम रखा है तब से उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में है तो आईए जानते हैं कंगना रनौत के रिलेशनशिप के बारे में।
21 साल बड़े इस एक्टर संग लिव-इन रिलेशनशिप में रही कंगना रनौत
जब कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तब उनकी पहली मुलाकात आदित्य पंचोली से हुई थी और वह दोनों काफी समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे जबकि एक्ट्रेस जानती थी कि आदित्य पंचोली पहले से ही शादीशुदा हैं और दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर है जब कंगना रनौत और आदित्य पंचोली का ब्रेकअप हुआ था। एक्टर ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आदित्य ने बताया था कि जब वह पहली बार कंगन से मिले थे तब उनके पास एक पैसा नहीं था मुंबई ‘मिरर’ से बात करते हुए आदित्य ने कहा था. मैंने उसे पहली बार सड़क पर देखा था वह नर्वस ब्रेकडाउन के मुहाने पर खड़ी थी वह दिन 27 जून 2004 था। तेज बारिश भी हो रही थी और वो एक लड़के के साथ एक बाइट पर बैठी थी उसके बाद आदित्य पंचोली ने कहा कि शुरू में वह मुझे बहुत एक्साइड होकर मिलने आई थी। उसे वक्त मेरे दोस्त ने मुझे उसकी मदद करने के लिए कहा इसके बाद कंगना ने मुझे लगातार कॉल करने लगी शुरुआत में मुझे ऐसा लगा कि वह एक गांव की भोली-भाली लड़की है जिसकी वजह से मैं उनके प्यार में पड़ गया था।
3 साल रहे पति-पत्नि की तरह
आदित्य पंचोली ने बताया कि उसे समय कंगना के पास रहने के लिए घर नहीं था और आदित्य के नाम का था। वही कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाते हुए कहा। वह उन्हें प्रताड़ित करते थे और एक कमरे में बंद करके रखते थे। कंगना ने ये भी कहा की वो मारपीट का भी आप आदित्य पंचोली पर लगाया। आदित्य और कंगना लगभग 3 साल तक पति-पत्नी की तरह एक दोस्त के घर पर रहते थे।