बूझो तो जाने- हेलो दो तों आज मैं आपके कुछ मजेदार पहेलियाँ लेकर आए है। जो की पहले नानी और दादी और भी पुराने लोग पूछा करते है और हमको बहुत मज़ा आता है। वैसे आज आपके लिए कुछ ऐसी पहेली लेकर आये है जिसको सॉल्व करके आपको बहुत मज़ा आयेगा।
1. पाँच अक्षर का मेरा नाम, उल्टा-सीधा एक समान ?
उत्तर – मलयालम
2 – ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं ?
उत्तर – आत्महत्या

3- रोज शाम को आती हूं मैं रोज सवेरे जाती हूं, नींद ना मुझको कभी समझना, यद्यपि तुम्हें सुलाती हूं ?
उत्तर– रात
4- बूझो मेरी एक पहेली, काटो तो नई नवेली, बताओ कौन ?
उत्तर- प्याज
5– खुशबु है पर फूल नहीं, जलती है पर जलन नहीं ?
उत्तर – अगरबत्ती
6– जीभ नहीं, पर फिर भी बोले, बिना पाँव सारा जग डोले, राजा, रंक सभी को भाता, जब आता तब खुशियाँ लाता ?
उत्तर – रुपया
7– वह कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूख सकती ?
उत्तर – पसीना
8– सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा, गरजे बादल, नीचे बन्दा ?
उत्तर – मोर
9– वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?
उत्तर – सूरजमुखी
10– एक पिता की संतान हूँ, एक मां की संतान हूँ, लेकिन मैं किसी का बेटा नहीं हूँ. मैं कौन हूँ?
उत्तर -एक बेटी
11 -बूझो तो जाने- ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते, पर देख सकते हैं ?
उत्तर -चांद, तारे
यह भी पढ़े बूझो तो जाने- भारत के किस राज्य में सबसे ज़्यादा इंटरनेट चलाया जाता है ?