बूझो तो जाने- एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।

बूझो तो जाने-आज आपके लिए कुछ मज़ेदार पहेलियाँ लेकर आये है जिसको सॉल्व करने में आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है। इन पहेलियों को सॉल्व करने के से आपका दिमाग होता है तेज और सर्प जिससे आपकी सोचने और समझने की शक्ति बढ़ती है। ऐसी कुछ पहेलियाँ आपकी दादी और नानी आप लोग से पूछा करती थी। जिसको सॉल्व करने में बहुत ही मज़ा आता था। वैसे ही आज आपके लिए 15 पहेलियाँ लेकर आये है।

1 – कड़ी का एक तख्ता चौकोर, जिसमें खेल होता है इनडोर ? खेल सकते हैं चार खिलाड़ी, पंकज नमन कमल किशोर ?

उत्तर -उत्तर – कैरमबोर्ड का खेल

2 -बिन खाए , बिन पिए , सबके घर में रहता हूं | ना खाता हूं , ना रोता हूं , घर की रखवाली करता हूं ?

उत्तर – ताला

3- एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी ?

उत्तर- गन्ना

4 -हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?

उत्तर – क्योंकि जनवरी में ज्यादा दिन होते हैं |

5-कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?

    उत्तर – रात में नींद लेकर

    6 – काली है पर काग नहीं , लंबी है पर नाग नहीं , बल खाती हूं पर डोर नहीं , बांधते हैं पर डोर नहीं ?

    उत्तर- चोटी

    बूझो तो जाने- एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।

    यह भी पढ़े Funny Jokes: चिंटू – दुखी होकर बैठा था, पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है, फिर चिंटू ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे पढ़कर आप नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी

    7 – काले वन की रानी हूं , लाल पानी पीती हूं ?

    उत्तर – खटमल

    8 – अपनों के ही घर यह जाए , तीन अक्षर का नाम बताएं , शुरू के 2 अति हो जाए , अंतिम 2 से तिथि बताएं ?

    उत्तर – अतिथि

    9-एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।

    उत्तर – गन्ना

    10- आपस की उलझन सुलझाकर अगल अलग जो बांटता। दांत नहीं वह काटता।

    उत्तर – कंघी

    11- खाते नहीं चबाते लोग , काट में कड़वा रस संयोग , दांत जीभ की करें सफाई , बोलो बात समझ में आई ?

    उत्तर – दातुन

    12 – चार ड्राइवर एक सवारी , उसके पीछे जनता भारी ?

    13- कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?

    उत्तर – रात में नींद लेकर

    14 -धूप देख मैं आ जाऊ, छाँव देख शर्मा जाऊँ, जब हवा करे मुझे स्पर्श, मैं उसमे समा जाऊँ,

    उत्तर – माचिस

    15 -हाथी, घोड़ा ऊंट नहीं, खाए न दाना, घास सदा ही धरती पर चले, होए ना कभी उदास ?

    उत्तर- साइकिल

    यह भी पढ़े Funny Jokes: चिंटू – दुखी होकर बैठा था, पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है, फिर चिंटू ने कही ऐसी मजेदार बात जिसे पढ़कर आप नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now