बालकनी में कबूतरों के आने से हो गए हैं परेशान…तो आजमायें ये शानदार ट्रिक्स 100% मिलेगा छुटकारा

बालकनी में कबूतरों के आने से हो गए हैं परेशान…तो आजमायें ये शानदार ट्रिक्स 100% मिलेगा छुटकारा आइये आपको बताते हैं की आप किस तरह अपनी बालकनी से दूर रख सकते हैं कबूतर।

अब नहीं आएंगे बालकनी में कबूतर

कई लोग अपने घर की बालकनी में कबूतरों के आने से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि कबूतर बालकनी में बहुत ही गंदगी फैला देते हैं जिससे कई बार बीमारी होने का खतरा भी रहता है तो कई बार इस गंदगी से बहुत ही ज्यादा बदबू आने लगती है जिससे लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं। बालकनी में कबूतरों की बीट पड़े रहने से घर पूरा बदबूदार हो जाता है जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको बालकनी में कबूतरों के आने की समस्या से 100% छुटकारा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें तरबूज के छिलके फेंकने से पहले जान लें ये आवश्यक बातें, हो जायेंगे आपके कई काम, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सिरका और बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

आप बालकनी में कबूतरों को आने से रोकने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर हमेशा ही बालकनी में स्प्रे करते रहें जिससे कि आपका बालकनी में कबूतरों का आना-जाना बिलकुल ही बंद हो जाएगा। कबूतरों को उनकी खुशबु बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। जिस कारण कबूतर इससे आस-पास भी नहीं भटकते हैं।

बालकनी में कबूतरों के आने से हो गए हैं परेशान…तो आजमायें ये शानदार ट्रिक्स 100% मिलेगा छुटकारा

गोंद या शहद करेगा कमाल

गोंद और शहद भी इसके लिए आपकी बहुत ही ज्यादा सहायता कर सकते हैं। गोंद और शहद चिपचिपे पदार्थ होते हैं जिसे आपके फ्लोर पर लगा देने से कबूतर नहीं आते हैं। जैसे ही कबूतर आपकी बालकनी में आकर बैठते हैं तो उनके पैर चिपकने लगते हैं जिसके कारण वह आपके घर से दूर रहने लगते हैं और आपकी बालकानियों में आना-जाना भी बंद कर देते हैं।

वाइन और दालचीनी से नहीं भटकेंगे आस-पास

बालकनी से कबूतरों को दूर भगाने के लिए आप वाइन और दालचीनी पाउडर को एक साथ मिलकर उनके घोल का स्प्रे में कर सकते हैं। कबूतरों को वाइन और दालचीनी की खुशबू बहुत ज्यादा बेकार लगती है जिससे कि वह आपके घर से दूर भागने लगते हैं और आपके घर में कभी भी एंट्री नहीं लेते जिसके कारण आपको कबूतर से छुटकारा मिल जाता है।

किसी आर्टिफिशल पक्षी का कर सकते हैं उपयोग

आप किसी बड़े आर्टिफिशियल पक्षी का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे आप बालकनी में लटका कर रख सकते हैं जिससे कि कबूतरों को अपने से कोई बड़े पक्षी का आपकी बालकनी में एहसास होने लगेगा। जिसके कारण आपके बालकनी से कबूतर कोसों दूर भगाने लगेंगे और कभी भी उनकी एंट्री नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें गर्मी में लू से बचने के लिए पारंपरिक तरीके से घर पर ही बनायें सौंफ का शरबत, जानिए क्या हैं फायदे और पूरी रेसेपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now