बढ़ती उम्र को देता है मात और जवानी को करता है आमंत्रित, लाल हीरे के नाम से जाना जाता है इस फल को, जानिए इस फल के अनोखे फायदे इस फल का मिलना बहुत मुश्किल होता है ये फल ज्यादतर उत्तर-पश्चिमी चीन में पीली नदी के किनारे और ल्यूपिन पहाड़ों की छांव में निंग्जिया इलाके के लोग इस फल की खेती करते है। और इस फल की डिमांड ठंड के समय बहुत बढ़ जाती है। ये देखने में छोटी सी अंडाकार की बेरी है। जिसको रेड डायमंड’ कहा जाता है। इस फल का नाम गोजी बेरी है।
जानिए इस गोजी बेरी के फायदे
गोजी बेरी विभिन्न जैविक गतिविधियों और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है, जैसे कि एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, रोगाणुरोधी, इम्यूनो-उत्तेजक, एंटी-डायबिटिक, न्यूरोप्रोटेक्टिव, एंटी-कैंसर, प्रीबायोटिक और एंटी-ओबेसोजेनिक प्रभाव , जिनकी कई लेखकों द्वारा समीक्षा की गई है।
जवानी को लाए वापस
इस फल से कोलेजन को बढ़ाने में मदद करते हैं इससे बाल की चमक भी बनी रहती है और गोजी बेरी ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद करती है। वहीं, गोजी बेरीज स्ट्रेस, अनिद्रा जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाती है। और इस फल का नियम से सेवन किया जाता है और आपकी उम्र बढ़ने की जगह घटेगी।
कैसे की जाती है खेती और कितना होगा मुनाफा
इस फल की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे की 900 रूपये किलो अगर आप इस फल की खेती करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा जैसा की आपको बता दे की इस फल की करने के लिए इस फल के बीज की जरूरत होती है या पौधों की अगर आप पौधो को लगाते है तो आपको बहुत जल्द फल भी देखने को मिलेंगे। और फल की खेती से आप करीबन महीने के 1 एक लाख तक का प्रॉफिट कर सकते है।