दुनिया का एक ऐसा पेड़ जिसमे तने पर उगते है फल, खूबसूरती को रखता है बरक़रार, हड्डियों को रखता है ताकतवर, जानिए इस फल के फल के बारे में पढ़िए इस अनोखे फल के फायदे।
जानिए इस फल का नाम
जिस फल की बात कर रहे है उस फल का नाम जबूटीकाबा है। इस फल की सबसे खास बात है कि यह फल है कि जो पेड़ों के तने में लगते है जबकि जो और भी फल होते है वह सब पेड़ों में टहनियां में लगते हैं। यह फल कुछ काले कलर के होते हैं। कुछ खट्टे और मीठे होते हैं। चलिए जानते हैं इस पल के क्या-क्या फायदे हैं?
जबूटीकाबा की खेती कैसे की जाती है
जी इस जबूटीकाबा की खेती की बात की जाए तो इस जबूटीकाबा की खेती करने के लिए सबसे पहले पौधों की जरूरत होती है जो कि आपको नर्सरी में आमतौर पर आराम से मिल जाएंगे। पौधों को खेत में लगाया जाता है पर खेत में लगाने से पहले खेतों में गोबर की खाद डालकर मिट्टी को अच्छे से तैयार किया जाता है। उसके बाद गड्ढे करके पौधों को लगा दिया जाता है। इस जबूटीकाबा को आने के लिए करीबन 26 से 27 दिन लगते हैं। पर अगर आप एक पौधा लगा रहे हैं तो करीबन 3 से 4 साल का समय आपको लगेगा।
मुनाफा
इस फल की कमाई की बात की जाए तो इस फल से आपको काफी अधिक मुनाफा देखने को मिलेगा। इस फल की कीमत बाजार में आपको ₹500 से ₹600 किलो मिलेगी और इस जबूटीकाबा की डिमांड बाजार में इतनी ज्यादा है कि हर कोई लाइन लगाकर खड़ा रहता है। इस फल की खेती अगर आप करते हैं तो आपको कई गुना फायदा देखने को मिलेगा इस इस फल की खेती आप एक से दो एकड़ में भी कर सकते है। जिससे आपको एक से दो एकड़ में करीबन लाखो तब का मुनाफा देखने को मिलगा।